Father's day / पिता............. एक अहसास ! on google, in hindi, father sab... by NANDKISHOR PATEL NANDAN
पिता..................!
मेरे पापा....उन्होनें मुझे हमेशा एक अच्छा निर्णायक बनने मे मदद कि वो हमेशा चाहते है कि अपने जीवन मे एक अच्छा निर्णायक बनु ताकि बुलन्दी की उस मंजिल पर पहँच सकूँ जहां से दुनिया छोटी नजर आये। परन्तु इतना ऊपर जाने से हमेसा राके रखा कि मैं दुनिया को भूल जाऊँ। उन्होने हमेशा अहसास कराया कि जीवन में हमारा लक्ष्य सदा ही आगे बढना होना चाहिए न कि किसी को नीचे गिराना। वो मुझे हमेसा अपने पास बैठा कर समझाया करते है कि कब क्या करना है क्या नही करना है या युँ कहें कि एक तरह से मेरी इच्छाओं पर पाबंदी लगाते है। उस समय ये पाबंदी मुझे किसी सजा से कम न लगती थी। लेकिन मैं जब भी कुछ करने मे असहज महसूस करता हुँ, उस समय उनकी सिखायीं हुईं बाते मुझे हमेसा आत्मविश्वास और उनके साथ होने का अहसास दिलाती है। मैं जब भी किसी प्रतियोगिता को जीत कर आता तो उसकी खुशी शायद मेरे पापा से ज्यादा किसी को न होती थी। उनका साथ होने से मैं कभी हार कर भी नही हारता हुँ, क्योंकि उन्होने मुझे हार मे जीत की अद्भुत कला जो सिखा दी। वो मुझे छोटी-छोटी गलतियों पर हमेशा डांट करते है। परन्तु एक पापा ही है जो हमारे लिये पूरी दुनिया से लङने को तैयार हो जाते है।
लेकिन....
जब मुझे मेरे प्रोफेसर ने एक दिन कहा - बैटा पिता कि बातों को ध्यानपूर्वक सुनो, समझो और गहन विचार कर, उनके अनुसार अपने जीवन के निर्णय करो। मैं अपने अनुभव से कहता हुँ, तुम जीवन में कभी असफल नहीं होगे क्योंकि एक पिता अपने बच्चों को सिर्फ वो शिक्षा देता है जो उसे अपने स्वयं के जीवन कि कठिनाईयों व संघर्ष से प्राप्त हुई है। वो हमारी कुछ इच्छाओं पर हमेशा प्रतिबंध लगाता है क्योंकि वह जानता है कि आगे इसका परिणाम क्या होगा? वह कभी नहीं चाहता कि हमें अपने जीवन में कभी भी किंही कठिनाईयों का सामना करना पङे। हम अपने जीवन के निर्णय लेते समय सिर्फ अाज के बारे में सोचते है किंतु पिता हमारे वर्तमान से ज्यादा भविष्य के लिये चिंतित रहता है। अपने स्वयं के जीवन के बारे वो जितना नहीं सोचता है उससे ज्यादा अपने बच्चों के लिये सोचता है। उस दिन उनकी बाते सुनकर पिता के लिये मेरी नजर-नजरिया दोनों बदल गये।
निश्चय पिता का साथ होने से आत्मविश्वास का अद्भुत अहसास होता है।
*Happy father's Day*
By - नन्दकिशोर पटेल (नन्दन)
study at 1st year (B.H.M.S.)
S.P.H. MEDICAL COLLAGE & HOSPITAL, Chhatarpur (M.P.)
mob. no. - 7000176647
add.- village & post soura , teh. chhataepur, dist. chhatarpur [m.p.]
Comments